आईना है तस्वीर हमारी
आईना है तस्वीर हमारी


आईना है तस्वीर हमारी
जो हमसे हमारी पहचान
कराता है
आईना कुछ नहीं बोलता
बस सुनता ही रहता है
आईना है हमारे बचपन से
बुढ़ापे तक का साथी
बस हमे देखते ही रहता है
कभी हम खूबसूरत दिखते है
तो कभी बदसूरत
हमसे हमारी सही पहचान
कराता है
आईना कुछ नहीं कहता फिर
भी बहुत कुछ कह जाता है
आईना है तस्वीर हमारी
जो हमसे हमारी पहचान
कराता है
आईना सैकड़ों लोगों की
जिती जाती तस्वीर है
कुछ नहीं कहता मगर
बहुत कुछ कह जाता है
लोगो की चाह है यह आईना
देखे बिना दिन नहीं बनता
जोड़ियाँ भी बनाता है यह आईना
हँसते चेहरे भी बनाता है
रोते चेहरे भी बनाता है
शरमाते है तो कभी घबराते है
हमारा वजूद है यह आईना
आईना है तस्वीर हमारी
जो हमसे हमारी पहचान कराता है