STORYMIRROR

Shubham Pandey gagan

Others

3  

Shubham Pandey gagan

Others

आभार

आभार

1 min
240


आभार आपका मोदी जी

ऐसे नीति लायी है

कोरोना को दूर भगाने की

तरक़ीब आपने अपनाई है।


जनता का विश्वास है आप पर

आपने विश्वास का मान रखा

सवा सौ करोड़ देशवासियों का

विश्व मे सम्मान बढ़ा।


सब मिलकर लड़ेंगे हम

आने वाली हर मुश्किल से

कर्फ्यू लगे या धारा कोई

नहीं हटेंगे अब विकास के पथ से।


प्रणाम तुमको भारत के सपूत

नित नित आप का सम्मान बढ़े

यूँ ही रहें आप राष्ट्र को समर्पित

विश्व मे हिंदुस्तान का नाम बढ़े।




Rate this content
Log in