आभार
आभार
1 min
240
आभार आपका मोदी जी
ऐसे नीति लायी है
कोरोना को दूर भगाने की
तरक़ीब आपने अपनाई है।
जनता का विश्वास है आप पर
आपने विश्वास का मान रखा
सवा सौ करोड़ देशवासियों का
विश्व मे सम्मान बढ़ा।
सब मिलकर लड़ेंगे हम
आने वाली हर मुश्किल से
कर्फ्यू लगे या धारा कोई
नहीं हटेंगे अब विकास के पथ से।
प्रणाम तुमको भारत के सपूत
नित नित आप का सम्मान बढ़े
यूँ ही रहें आप राष्ट्र को समर्पित
विश्व मे हिंदुस्तान का नाम बढ़े।
