STORYMIRROR

vsonia Rai

Romance

4  

vsonia Rai

Romance

सोलमेट तेरी वो छुवन

सोलमेट तेरी वो छुवन

1 min
279

जब तुमने मुझे छुआ..... 

एक अलग सा एहसास हुआ 

मानो देह की सभी तरंगे झनझना उठी 

एक करंट सा महसूस हुआ 

सर से पाव तक यूँ.., 

जब तुमने मुझे छुआ.... 

एक छुईमुई सी मुरझायी खिली खड़ी सी थी 

मानों इसी छुवन के लिये सालों अनछुई सी थी 

एक अनजानी सी सहमी सी 

लेकिन एक निखराव भी था, 

शायद पहली बार था इसलिए ऐसा था.

जब तुमने मुझे छुआ....... 

जब तुमने मेरे मन को छुआ 

जब तुमने मेरे आत्मा को छुआ 

क्यों कि स्त्रीदेह प्राप्ति आसान है 

लेकिन स्त्री प्राप्ति नहीं, 

जब तुमने मुझे छुआ..... 

जब तुमने मुझे छुआ ..

मैं हमेशा के लिए सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी हो गयी !!

 

 


Rate this content
Log in

Similar english poem from Romance