शिक्षा एक साक्षात्कार
शिक्षा एक साक्षात्कार


शिक्षा एक साक्षात्कार है
प्रबल करता वहीं आविष्कार है
निडर होकर जीना सीखाता है
रचना एवम् दृष्टिकोण बढ़ाता है
नई राहों पर चलना सिखाता है
जीवन को सरल तरीके से जीना सिखाया है
आदर, उद्देश्य से जीवन का सार बताया है
गुरु की दक्षिणा का मोल कैसे चुकाया है
आदर और सम्मान से ही जीवन का जवाब बताया है