Writing with emotions and feelings
गुनाह गुनाह
ना टूटता ये ख़्वाब ना दिल तेरी याद में रोता। ना टूटता ये ख़्वाब ना दिल तेरी याद में रोता।
पता था उन्हें भी बस एक दूसरे की मोहब्बत के इक़रार का इन्तज़ार वो करते थे। पता था उन्हें भी बस एक दूसरे की मोहब्बत के इक़रार का इन्तज़ार वो करते थे।
रास्ते का पता होता, तो मंज़िल भी हम पर क़ुर्बान होती ! रास्ते का पता होता, तो मंज़िल भी हम पर क़ुर्बान होती !
अपना कहते कहते एहसास का क़त्ल किया है ! अपना कहते कहते एहसास का क़त्ल किया है !
बस मोहब्बत है तुझसे ना होगी किसी और से ये दुनिया जहाँ मेरी ज़न्नत भी तू है। बस मोहब्बत है तुझसे ना होगी किसी और से ये दुनिया जहाँ मेरी ज़न्नत भी तू है।
जो मेरी रूह से कभी ना मिटे वो एहसास हो तुम ! जो मेरी रूह से कभी ना मिटे वो एहसास हो तुम !
इस समाज को बदलना भी, सबसे मुश्क़िल इम्तेहान है ! इस समाज को बदलना भी, सबसे मुश्क़िल इम्तेहान है !
ना औकात देख के ना औकात देख के
चलो अब अलग हूँ तो इत्मिनान हो तुम, मेरे लिए न परेशान हो तुम! चलो अब अलग हूँ तो इत्मिनान हो तुम, मेरे लिए न परेशान हो तुम!