STORYMIRROR

Akash Yadav

Others

3  

Akash Yadav

Others

कहाँ गया वो जमाना?

कहाँ गया वो जमाना?

1 min
487

यूँ तो वहां ख़ुशियों का खज़ाना है

लोग बुलाते प्यार से उसे पुराना जमाना है

मुझे अपनी जिंदगी की सारी ख़ुशियाँ वापस लाना है

मुझे वापस उसी ज़माने में जाना है !


हाँ! वही जमाना जब हम पापा की डांट से डरते थे

वही जमाना जब घर के सारे भाई

एक साथ बैठा करते थे !


अरे वही जमाना जब हम मोबाइल के लिए नहीं

कंचों के लिए रूठा करते थे

तब लोगो को नहीं पतंगों को लूटा करते थे !


वही जमाना जब हम शक्तिमान में ही मस्त थे

व्हाट्सअप और फेसबुक में नहीं

हम सांप - सीढ़ी में ही व्यस्त थे!


वो जमाना जब लोग, लोग से नहीं

पटाखों से जलते थे

गरीबी में भी हर बच्चे के खुद के नाव चलते थे!


क्या था वो जमाना जब बिना शिकायत के

नंगे पैर स्कूल चल दिया करते थे

पापा के दुखी चेहरे को देख

अपनी मांग बदल लिया करते थे !


पता ही नहीं चला वो जमाना कब गया

शायद तरक्की के ढेर में कही दब गया !


इस नए ज़माने ने मुझसे बहुत कुछ छीना है

कही दिखे पुराना जमाना

तो बताना मुझे

मुझे वापस उसी ज़माने में जीना है !



Rate this content
Log in