STORYMIRROR

Bhavna Bhatt

Others

4  

Bhavna Bhatt

Others

विनाश काले विपरीत बुद्धि

विनाश काले विपरीत बुद्धि

1 min
609


एक बड़े से बंगले में तीनों भाई इक्कठे रहते थे परिवार का मोभी भंवरलाल था वो नाम के अनुरूप ही था.. 

भंवरलाल अपने छोटे भाइयों पर जो हुकमी करते थे.. भंवरलाल का बिजनेस था वो भाईयों को कामकाज में व्यस्त रखकर खुद रंगरलियां मनाते थे..भंवरलाल के तीन बच्चे थे उनकी शादी कराई और उन्हें अलग-अलग जगहों पे घर लेकर भेज दिया.. ताकि उनके मनमानी से जीने में कोई दिक्कत न आए..

अचानक कोरोनावायरस के आने से छोटे भाई की बीवी और सारे घर को कोरोना हो गया..छोटे भाई की बीवी सुनीता की तबीयत बिगड़ गई अस्पताल में भर्ती कराया पर वो बच नहीं सकी..

और इतना होने के बाद भी भंवरलाल ने कुटुंब को पंद्रह दिन इकठ्ठा किया इसी वजह से घर में और तीन व्यक्तियों की मौत हो गई ये सब देखकर आसपास रहने वाले लोग बातें करने लगे ये भंवरलाल को विनाश काल विपरीत बुद्धि हो गई है अब उसके पाप ही उसको उल्टे-पुल्टे काम करवा रहे हैं..



Rate this content
Log in