सॉस की बोतल
सॉस की बोतल

1 min

194
बारिश का मौसम और घर में ब्रेड पकोड़े का प्रोग्राम !
माँ: “सॉस की बोतल ले आ ”
मैं: “जाता हूँ”
माँ: “थैला ले जा”
मैं: “नहीं है जरुरत ले आऊंगा साइकिल में पीछे रख कर”
माँ: “अरे ले जा बोतल टूट जायगी”
मैं: “मैं अपने आप ले आऊंगा”
अंकल एक सॉस की बोतल !!
कैरियर में बोतल फँसाई और डंडे वाली साइकिल कैंची चलते हुए घर की और रवाना. गड्ढा आया बोतल उछली और स्वाहा !!
माँ: “बोतल कहा है ?
मैं: “फूट गई”
माँ: ##$$$%%%%@@@@$$$%%%!!!!
माँ: “जा ब्रेड ले आ”
मैं: “ठीक है”
माँ: “कमरे में कहा जा रहा है ??”
मैं: “थैला लेने !”