STORYMIRROR

Mens HUB

Others

3  

Mens HUB

Others

संबंध

संबंध

2 mins
300


गोलू और हेतु दोनो अच्छे दोस्त कहे जाते थे । बचपन के दोस्त तो नहीं कहे जा सकते परंतु फिर भी दोस्ती अच्छी तरह निभा रहे थे । दोनो के अपने अपने खेत और खेती थी ।


गोलू के पास ट्रैक्टर था और वो अपने खेत में जरूरत खत्म होने पर हेतु को ट्रैक्टर दे देता जिससे हेतु भी अपने खेत की जरूरत पूरी कर लेता । हेतु भी ठीक यही करता जब उसे ट्राली की जरूरत नहीं होती तब गोलू उसे इस्तेमाल करता ।


कई बार तो ऐसा भी देखा गया कि अभी गोलू के खेत में काम पूरा नही हुआ होता इसके बावजूद हेतु के खेत में ट्रेक्टर चलता दिख जाता । और ऐसा भी देखा गया कि हेतु की फसल अभी खेत में ही रखी होती और गोलू ट्राली में अपनी फसल ढो रहा है ।दोनो एक दूसरे का सहयोग करते और बेहतरीन फसल पैदा करते ।


फिर एक दिन हेतु ट्राली बेच कर ट्रेक्टर ले आया । अब दोनों के पास ट्रेक्टर थे । अब दोनों एक दूसरे को जरूरत को पूरा नहीं कर सकते थे । दोनो ट्राली के लिए बाजार पर निर्भर थे । दोनो अधूरे थे परंतु एक दूसरे के जरूरत नहीं ।


कुछ महीनों बाद :


दोनो की दोस्ती की जड़े कमजोर हो रही थी पर साथ उठाना बैठना जारी था। 


कुछ साल बाद :


दोनो की दुश्मनी अक्सर गांव में विवाद और मुकदमेबाजी करवा रही थी ।


कुछ और सालो बाद :


दोनो ने अपने अपने ग्रुप बना लिए थे । दोनो ग्रुप आमने सामने नहीं आते अक्सर गलती से आमने सामने आ जाने पर रास्ता बदलते हुए देखे जा सकते है ।


गोलू की बैठक में अक्सर यह किस्सा बयान होता है कि कैसे हेतु उसके ट्रेक्टर का इस्तेमाल करता था और अपनी ट्रॉली को इस्तेमाल नहीं करने देता था ।हेतु की बैठक में भी यही किस्सा कहा जाता है बस उस किस्से में हेतु की ट्रॉली का इस्तेमाल गोलू करता है और अपना ट्रेक्टर नहीं देता ।


वक़्त के साथ गांव वालो भी भूलते जा रहे है कि कभी दोनो दोस्त थे और दोनो सहयोग करके बेहतरीन फसल पैदा करते थे । अब हर गांव वाला किस एक ग्रुप का हिस्सा है और उस ग्रुप के अनुरूप किस्सा कहता है ।



Rate this content
Log in