ख़त
ख़त
1 min
101
पापा पहले के जमाने में मोबाईल और
इ-मेल नहीं थे तब लोग मेसेज कैसे भेजते थे ?
पापा मुस्कुराए और बोले
'बेटा, तब हम ख़त लिखते थे
और डाकिया द्वारा ख़त पहूंचता था।'
पापा, यह डाकिया कौन है ?
वही जो कूरियर लेकर आता है।
नहीं बेटा, कुरियर
और डाकिया अलग-अलग हैं।
