STORYMIRROR

Dr. Pradeep Kumar Sharma

Others

3  

Dr. Pradeep Kumar Sharma

Others

हवस

हवस

1 min
513


पाँच टटपुंजिए नेता जी फुटपाथ पर फल वितरण के लिए आए। दो केला बाँटते हुए चार नेताओं की फोटो पाँचवे नेता ने खींची। 

भिखारी ने पूछा, "ये फोटो खींच कर क्या करोगे ?"

एक नेताजी ने कहा, "सोशल मीडिया, विशेष कर फेसबुक के सर्वाधिक लोकप्रिय पेज "जनसेवा ईशपूजा" में प्रचार करेंगे। इससे लोगों को नेक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।"

भिखारी बोला, "ओह, तो ये बात है। प्लीज, ये फोटो मुझे भी फारवर्ड कर दीजिएगा। मेरा नंबर है...."

नेताजी ने व्यंग्य से पूछा, "अबे तू क्या करेगा ?"

भिखारी ने जवाब दिया, "मैं भी सोशल मीडिया में लिखूँगा, 'प्रचार की हवस'। शायद आपको पता नहीं 'जनसेवा ईशपूजा' ग्रूप का ऐडमिन मैं ही हूँ।



Rate this content
Log in