STORYMIRROR

Dr.Madhu Andhiwal

Others

2  

Dr.Madhu Andhiwal

Others

दोस्ती

दोस्ती

2 mins
133

अमला एक शिक्षित महिला थी। अच्छा परिवार दो बड़े बच्चे अच्छा पति सब कुछ तो था उसकी जिन्दगी में। वह स्वतंत्र विचारो की महिला होने के साथ साथ अपने परिवार को पूरी तरह समर्पित थी। वह एक सामाजिक सोच की महिला थी। सबकी सहायता करना अपना कर्तव्य समझती थी। उसके मित्रों की संख्या भी बहुत थी। बात करने में तो सबका मन मोह लेती थी।

इतना सब होने के बाद भी कभी कभी एक खाली पन होता था। बच्चे बड़े थे घर आते ही इन्टर नैट शुरू हो जाता था। पति आते ही लैपटाप पर व्यस्त हो जाते। उसने भी अपने को इन्टर नैट पर व्यस्त करना शुरू किया और एक नयी दुनिया शुरू हो गयी। रात को उसने जैसे ही इन्टर नैट चालू किया एक मैसेज टपका हेलो, उसने देखा एक लड़के का मैसेज आश्चर्य हुआ प्रोफाइल पर अमला ने रीयल फोटो लगा रखी थी फिर कैसे किसी युवा ने हेलो कहा। उसने उसे जवाब दिया उसने कहा मैं आपके शहर में रहता हूँ आपकी पोस्ट पढ़ कर आपसे बात करने का मन किया ‌आप मेरे से दोस्ती करोगी। अमला बोली हां बिलकुल, वह बोला आप मेरी बड़ी दोस्त हो अमला बोली तुम मेरे छोटे दोस्त हो और दोस्ती का सिलसिला चलने लगा। वह अपनी सारी परेशानी अमला को बताता और अमला उनका हल बताती। उसके माता पिता का देहान्त जब वह दो साल का था एक दुर्घटना में हो गया था। वह चाचा चाची के पास रहता था। उनका व्यवहार सही नहीं था।

उसको अमला से बहुत लगाव हो गया अगर एक दिन भी अमला बात नहीं करती तो वह बैचेन हो जाता ‌अमला भी एक संरक्षक की तरह उसको सलाह देती।

अचानक एक दिन अमला की बहुत तबीयत खराब हो गयी जैसे ही उसने सुना वह तुरन्त आया पहली बार आमने सामने दोनों मिले अमला कुछ होश में थी उसने अपने पति को बताया ये मेरा मोबाइल वाला छोटा दोस्त है और बेहोश हो गयी। उसको हार्ट अटैक हुआ था सब परेशान थे छोटे दोस्त का रो रो कर बुरा हाल था। विडंबना देखो कि अमला जो बेहोश हुई तो होश ही नहीं आया।

सब रो रहे थे पर वह छोटा दोस्त चुपचाप अमला को निहार रहा था। वह उठा और दोनों हाथ जोड़ कर बोला विदा बड़े दोस्त और चला गया।



Rate this content
Log in