STORYMIRROR

N shivanshita

Others

3.5  

N shivanshita

Others

बोर्ड रिजल्ट

बोर्ड रिजल्ट

2 mins
88


साल 2014 दसवीं बोर्ड का रिजल्ट आया, मेरी भी रिजल्ट आनी थी,, मेरे क्लास की सारी लड़कियां अपना रिजल्ट देख चुकी थी, मुझे मेरा श्रेणी पता लगाना था, मैंने अपने क्लास की एक लड़की पूनम उसे फोन लगाकर मैं उसे नंबर देखने के लिए बोली,

वो मुझे कुछ देर बाद कॉल की और बोली तुम फेल हो गई, तुम्हारा नाम नहीं आ रहा, यह सुन मेरे आंखों से आंसू टपकने लगे, पर मुझे पूरा यकीन था की मेरे साथ ऐसा नहीं होगा, मैं भगवान जी से प्रार्थना कर सो गई, कुछ देर बाद फोन की घंटी बजी, दूसरी लड़की कृती का फोन आया और वह बोली, बधाई हो, पार्टी कर जल्दी से, तुम फर्स्ट हो गई, मैं बोली सच्ची दिखा तो जरा वो घर आ के मुझे रिजल्ट दिखा दी, मुझे इतनी खुशी हो रही थी, जैसे इससे पहले मैं आज तक कभी ऐसे खुश नहीं हो पाई, मैं पूनम के घर जाकर उससे बोली मैं तो फर्स्ट हो गई, तुम ठीक से देखी नहीं थी क्या, वो अपनी सकल को रोंदू सा बना बोल पड़ी सॉरी यार माफ क रदे मैंने तुम्हारा रोल नंबर ही गलत डाल दिया था, मैं बोली कोई नहीं, चल तुझे पार्टी देती हूँ।

हम तीन लड़कियों में सिर्फ मैं ही फर्स्ट आई थी ,और वे सेकंड, सचमुच वो लम्हा बहुत यादगार रहा है, उसे याद करके आज भी मन प्रसन्न होने लगता है।


Rate this content
Log in