बिखरता प्रजातंत्र
बिखरता प्रजातंत्र
अपने देश में प्रजातंत्र बिखरता जा रहा है क्योंकि राजनीतिक लोगों प्रजा का उपयोग वोट लेने के लिए ही करते हैं प्रजाजनो के दुःख दर्द नहीं समझ रहे हैं,
मध्यमवर्गीय और खेडुत लोगों की दशा बहुत ही कफोडी हो गई है क्योंकि मध्यमवर्गीय के पास नोकरी नहीं है और घर चलाने के लिए कोई साधन नहीं है इसलिए मध्यमवर्गीय लोगों परेशान हो गई है । कोरोना महामारी की वजह से सब परेशान हो गए हैं ।
भूखमरी, आरजकता, बेकारी कि वजह से लुप्त हो रहा है प्रजातंत्र और इसके लिए देशभर में क्राईम भी बहुत बठ गया है । आज देश में कोई नारी सुरक्षित नहीं है।धनवान अधिक धनवान हो गई है औय गरीब को मददगार मिल जाते है।मध्यमवर्गीय बिचारा पिस रहा है इसलिए प्रजातंत्र विलुप्त हो रहा है।
