Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Ramesh Mendiratta

Others

2  

Ramesh Mendiratta

Others

भीगी भीगी इच्छाओं का मनोविज्ञान

भीगी भीगी इच्छाओं का मनोविज्ञान

2 mins
48


रामलाल को रेग्रेशन में जाने कि इच्छा थी, यानी कि उस समय में अवचेतन रूप से जाना जब वो कम से कमतर उम्र का था और भावनाओं का सिर्फ उफान ही होता था, कुछ किसी से कह पाने की हालत नहीं थी। वो भावनाएं भी ऐसी कि बोल न पाओ, दिखा न पाओ, बस अंदर ही अंदर घुटते रहो। )

  (पाठक लोग समझ रहे हैं न, विषय ही ऐसा है।)


राम लाल को 55 की आयु में भी हमेशा लगता कि भीगे वस्त्रों में किसी लड़की या महिला को देख कर उसे कुछ हो जाता है, सब उसे कहते हैं कि यह प्राकृतिक है। किसी ने रेग्रेशन थेरेपी की सलाह दी (जो मनोवैज्ञानिक हैप्नोटिज़म् करके करते हैं) तो... 

डॉ गद्रे के पास गया। बात चीत हुई। फिर सेशन.. 

"आप आराम से लेटे हो, आपकी उम्र 14 साल है , बताओ क्या फीलिंग थी जब आप 14 साल के थे.. " डॉ गद्रे ने कहा। 

"मैं खुश तो हूँ पर कुछ कुछ लगता हैं कि मैं कुछ मिस कर रहा हूँ, कुछ बता नहीं पाता बस। कुछ उबल के बाहर जाने वाली भीगी भीगी फीलिंग, प्रबल है, विपरीत लिंग से बात भी नहीं कर सकता हूँ " राम लाल तन्द्रा में बोला। 


"अब आप 20 साल के हो, क्या बदलाव आया? "

"अजीब फीलिंग आती है, कुछ एक्स्प्रेस नहीं कर पाता"

"अब आप 28 के हो "

"मैं विवाहित हूँ, कोई परेशानी नहीं , मधुर सम्बन्ध है पत्नी से, पर मानसून में अजीब लगता है। भीगे वस्त्र तो अजीब लगते है "

"अब आप 35 साल के हो, क्या लगता है? "

" लगता है कि जब हम 50 के हो जाएंगे तो उफान खत्म हो जाएगा, पर भीगी फीलिंग अब भी है ! कब शुरू होगा सेल्फ कंट्रोल वाला समय? "


"अब आप 43 के हो, बताओ "

"उफान अब कुछ कुछ कंट्रोल में तो है पर ज्यादा नहीं, लगता ही नहीं कि मैं 43 का हूँ, वही स्टेट्स है "

"अब बताओ, आप 54 के हो "

"कंट्रोल ज्यादा पर और कुछ नहीं, जिज्ञासा अब भी है कि आगे के वर्षों में क्या होगा ? इच्छाओ और कुंठाएं में फर्क समझ आ रहा है पर यह कब तक रहेंगी, वान प्रस्थ कब शुरू होगा "


"अब मैं कुछ नहीं करूँगा, आप बिल्कुल ठीक है,"कह कर डॉ गद्रे ने सेशन खत्म कर दिया।

(यानी राम लाल वहीं आ गया जहाँ से चला था, क्या आप भी ऐसा सोचते हैं, बताएं।) 



Rate this content
Log in