STORYMIRROR

Pratik Rajput

Others

2  

Pratik Rajput

Others

अनदेखी मंजिल

अनदेखी मंजिल

2 mins
625

डूबते सूर्य और उगते चन्द्रमा के बीच किराया वाले रूम के छत्त पर बैठ कर अपने करियर से जुड़े सवाल जवाब में जब मन उलझा रहता है कि, इस व्यावसायिक कोचिंग की चमक धमक से बनी कच्ची पगडंडी के सहारे कहीं दूर अनदेखा मंज़िल तक कैसे पहुँचा जा सकता है..?

सवाल तो बहुत होता है, ये करे, वो करे

और मज़े की बात ये है कि उनके जवाब भी होते है।

इन सवाल जवाब के बीच मन तो बहुत होता है कि कुछ अलग किया जाएं, गांव-घर में जो कोई न किया हो, मतलब बिलकुल लिक से हटकर

एकदम अलग स्टीरीओटाइप्स( रूढ़ धरना) तोड़ दे।

लेकिन उतना हिम्मत कहाँ रहता है कि अगर एक आध बार विफलता भी लगे तो, सम्भल कर खड़ा हो जाएं और दुनिया को बताए की

इंतज़ार करो अभी शुरुआत है ये।

एक दिन हम ही आएँगे लौटकर सबके बीच में अपनी जीत का जश्न सबके साथ मिलकर मनाने।

बस कुछ समय के लिए मुझे गिरते ही झट से उठने के लिए हाथ आगे बढ़ाये रहना।

मैं ये नहीं कहता की आलोचना न करो, बेशक टाँगे खींचो मेरी लेकिन हां, जब मैं फिर दोबारा मज़बूती से खड़ा होकर लड़ने निकलूं

तो मुझे उस ऊचाई तक पहुँचाने में तुम्हारे कंधों का भी सहारा हो।

इसी बीच जब सपनों की परछाईं के साथ चलते चलते याद आता है कि रीजनिंग का होमवर्क तो किये ही नहीं है,

फिर का बस वही पगडंडी पकड़ते है फिर से।


Rate this content
Log in