आदमी
आदमी
1 min
75
एक नेता बहुत देर से मोबाइल पर बात कर रहा था, अजनबी व्यक्ति उसके घर आया था। और बोला बहुत प्यासा हूं ज़रा पानी दीजिए।
लेकिन नेता ने बोला घर में कोई आदमी नहीं है ये कहकर, फिर मोबाइल में बात करना शुरू कर दिया। उस अजनबी ने कहा, ज़रा वक़्त के लिए आदमी बन जाने की कोशिश करो ना। थोड़ी देर के लिए आप ही बन जाने के कोशिश तो करो ना।
