STORYMIRROR

Jagruti rathod "krushna"

Others

4  

Jagruti rathod "krushna"

Others

ज़िन्दगी

ज़िन्दगी

1 min
239

मन मे बसी पीड़ा को उभर जाने दे।

बह जाने दो आंसु को न ठहरने दे।।


कब तक बसाए रखेंगे इस दर्द को।

हंसी बना लबो पर बिखर जाने दे।।


कभी न कभी तो छट जाने है बादल।

टूट कर आज उसे भी बरस जाने दे।।


राह तक रही एक नई सुबह सुहानी।

काली अंधियारी रात गुजर जाने दे।।


मानो तुम ये बात हमारी जो गहरी है।

हमारी तो ज़िन्दगी ही तुम में ठहरी है!!




Rate this content
Log in