...... यह रक्षाबंधन, भाई बहन का त्यौहार है.......
...... यह रक्षाबंधन, भाई बहन का त्यौहार है.......
यह सिर्फ धागे नहीं,
यह बहना का प्यार है ।
यह रक्षाबंधन,
भाई बहन का त्यौहार है ।
यह कोई बोझ नहीं,
यह तो एक उपहार है ।
क्योंकि यह बंधन,
खुशियों की बौछार है ।
इस राखी में बसा बहुत जज्बात है,
तभी तो यह राखी बहुत पवित्र और खास है ।
क्योंकि यह केवल राखी नहीं,
यह तो भाई -बहन का सच्चा प्यार है ।
यह राखी केवल राखी नहीं,
बल्कि रिश्तो का मीठा एहसास है ।
यह राखी ही तो ,
भाई-बहन का विश्वास है ।
बचपन की यादों से सजा,
यह तो एक चित्रहार है ।
यह रक्षाबंधन,
भाई -बहन का त्यौहार है ।
