STORYMIRROR

यह जो समय

यह जो समय

1 min
28.1K


ऋण, रोग अथवा
अवसादग्रस्त जीवन का
तीसरा आयाम था संघर्ष
युद्ध करते हुऐ इनसे
अथवा अव्यवस्था से
अथवा चालाक, क्रूर, निर्मम
व्यवस्था से
जननी जो थी
अनीतियों की,
अन्याय,
अव्यवस्था की;
सतत युद्ध करते हुऐ और
क्रुद्ध लहरों की तरह
बारम्बार
टकराते हुऐ पहाड़ से
क्या ला सका बदलाव मैं?
यहाँ से वहाँ तक फैले
विराट अन्धकार में
क्या जीवन का फास्फोरस
दियासलाई की तीली की तरह
थोड़ी देर के लिऐ
बिखेर सका रौशनी?
इसका निर्णय तो
करेगा
यात्री ही
यह जो समय

 


Rate this content
Log in