श्लोक
श्लोक
1 min
13.6K
जब प्राणों के
गुह्यतम तल से उठी
एक तरल शुभ्र गन्ध
और साँसों के आवागमन के
शून्य में
सुनाई दिया
धवलमुख छन्द
तो चेतना ने
चकित हो पूछा
मिट्टी से:
कि-
यह श्लोक
आया
किस लोक से?
