ये जहाँ मेरा
ये जहाँ मेरा
1 min
423
मै इस जहाँ का
ये जहाँ मेरा है
इस जगत का मै
नाम इंन्सान है
न जात पात ना
धर्म अधर्म का हुं
खून का रंग लाल
इसी रंग को जानता हुं
हर एक जीव से
मैत्री भावना है मेरी
इसी से ना रहेगी
कहानी कोई अधुरी
सभी से बंधुभाव
रखना चाहता हुं
धरती को इसी तरह
जिंदा रखना चाहता हुं
