STORYMIRROR

Kishor Zote

Children Stories

4  

Kishor Zote

Children Stories

ये जहाँ मेरा

ये जहाँ मेरा

1 min
423


मै इस जहाँ का

ये जहाँ मेरा है

इस जगत का मै

नाम इंन्सान है


न जात पात ना

धर्म अधर्म का हुं

खून का रंग लाल

इसी रंग को जानता हुं


हर एक जीव से

मैत्री भावना है मेरी

इसी से ना रहेगी

कहानी कोई अधुरी


सभी से बंधुभाव

रखना चाहता हुं

धरती को इसी तरह

जिंदा रखना चाहता हुं



Rate this content
Log in