STORYMIRROR

Udbhrant Sharma

Others

3  

Udbhrant Sharma

Others

यात्रा

यात्रा

1 min
27.7K


 


देश अब पहुँच गया
इक्कीसवीं सदी में!
भूमण्डलीकरण के इस युग में
कम्प्यूटरी क्रान्ति हुई
साइन्स ने बढ़ाऐ क़दम
चन्द्रमा के बाद
मंगल तक अपने!
नई सौरगंगाऐं
मिलीं अन्तरिक्ष में
पशुओं के बाद
मानव-क्लोन भी बना लिया
श्रम को
न्यूनतम करने के लिऐ
हुक़्म बजाते रोबोट
अपनी अणु-शक्ति का
-भयंकरतम विनाश-हेतु-
परीक्षण करने में
हम हुऐ सफल!
पर इसके साथ ही
कुछ मलिन बस्तियों में
सिर पर मैला ढोने जैसी
भयानक
अमानवीय
प्रथा अब भी जारी है!
ईर्ष्या, द्वेष,
हिंसा, लूटपाट,
यौन-शोषण बालकों का!
स्त्री के साथ
सामूहिक बलात्कार!
अन्धा उन्माद
साम्प्रदायिकता का!
धर्म का व्यवसाय!
सिर पर चढ़
नाचता बाज़ार;
जीवन के
समस्त क्षेत्रों में
यहाँ तक कि
अंंतरंग रिश्तों में भी!
कहाँ से
कहाँ तक की
यात्रा-
तय की हमने!

 


Rate this content
Log in