यादें
यादें
1 min
338
कभी हँसाती
कभी रूलाती
यादें।
कभी सताती
खट्टे-मीठे दिन याद दिलाती
यादें।
गुजरे दिन
दु:ख या मौज में
पल-पल की फिल्म दिखाती
यादें।
खुशी हो या
हो गम
आँसू बनकर छलक जाती
यादें।
ये नटखट
बड़ी सताती
तरह-तरह के रूप दिखाती
यादें।
कभी बचपन तो
कभी पचपन की सैर कराती
यादें।
जिंदगी के साथ-साथ चलती
यादें।
