STORYMIRROR

Tushar Rastogi

Others

4  

Tushar Rastogi

Others

वो है ज़िन्दगी

वो है ज़िन्दगी

1 min
40.1K


वो है ज़िन्दगी

---------------------------------

जो अरमानो को नई उम्मीद दे

वो है ज़िन्दगी

जो खुशियों को नई आवाज़ दे

वो है ज़िन्दगी

जो जीवन को नया आयाम दे

वो है ज़िन्दगी

जो बातों से सब को मानदे

वो है ज़िन्दगी

जो धडकनों को परवाज़ दे

वो है ज़िन्दगी

जो मुस्कान से वक़्त थाम ले

वो है ज़िन्दगी

जो अदाओं से मौसम बाँध ले

वो है ज़िन्दगी

जो दिल से दिल को थाम ले

वो है ज़िन्दगी

जो 'निर्जन' को एक नाम दे

वो है ज़िन्दगी

 

--- तुषार राज रस्तोगी ---


Rate this content
Log in