STORYMIRROR

Akhtar Ali Shah

Others

3  

Akhtar Ali Shah

Others

उद्धार हमारा कर दो

उद्धार हमारा कर दो

1 min
263

भजन

***

सबका दुःख दर्द मिटाते, सबको ही गले लगाते ।

है रणतभंवर के दाता, तुम सबकी लाज बचाते।।

उद्धार हमारा कर दो ।

उद्धार हमारा कर दो।।

*

हम नाज उठाने वाले,

हम तुम्हे रिझाने वाले।

त्रि नेत्र तुम्हारी गाथा,

हम सब है गाने वाले।।

तुम ऊंचे शैल शिखर से करुणा सब पे बरसाते ।

है रणतभंवर के दाता, तुम सबकी लाज बचाते।।

उद्धार हमारा कर दो।

उद्धार हमारा कर दो।।

*

नर हो चाहे हो नारी,

हो शादी की तैयारी।

शादी के प्रथम निमंत्रण,

के तुम केवलअधिकारी।।

तुम विघ्नहरण सब करते, नैया को पार लगाते।

है रणतभंवर के दाता, तुम सबकी लाज बचाते।।

उद्धार हमारा कर दो।

उद्धार हमारा कर दो।।

*

हम पाप कर्म करते हैं,

कब दुनिया से डरते हैं।

"अनन्त"दंण्ड पा पाकर,

रोते आहें भरते हैं।।

तुम कृपासिंधु हो प्यारे, तुमको कब आंसू भाते।

है रणतभंवर के दाता तुम सबकी लाज बचाते।।

उद्धार हमारा कर दो।

उद्धार हमारा कर दो।।

*

अख्तर अली शाह "अनन्त" नीमच

9893788338


Rate this content
Log in