तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो
तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो
तुझको मिले हर खुशी, दुआ यह रोज करते हैं ।
ना कोई गम हो वहाँ, जहाँ पर आप रहते हैं ।।
जहाँ भी जाये आपका, बहारें- गुल - ए - स्वागत हो ।
मुबारक हो, मुबारक हो, तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो ।।
तुझको मिले हर खुशी -------------------------।।
अजी, जब आप हंसते हैं तो यह गुलशन भी हंसता है ।
अजी, जब आप चलते हैं तो यह सूरज भी चलता है ।।
अजी, जब आप गाते हैं तो पंछी भी मचलते है ।
हंसी चेहरा, सुभान अल्लाह, वाह क्या खूब फबते हो ।
मुबारक हो ,मुबारक हो,-----------------------।।
अजी, आप तो इन महलों में ही अच्छे लगते हैं ।
अजी, आप तो इन कपड़ों में ही खूब जमते हैं ।।
अजी, आप से ही तो चांद तारें चमकते हैं ।
हजारों साल जीओ तुम, मुकम्मल ख्वाब तेरे हो ।।
मुबारक हो, मुबारक हो ,---------------------।।
(01 जुलाई को गुरुदीन वर्मा के जन्मदिन पर)
