टैकनॉलॉजी की है दुनिया
टैकनॉलॉजी की है दुनिया
टैकनॉलॉजी की है दुनिया
जहाँ देखो वहां है टैकनॉलॉजी
पहले हम कबूतरों से मैसेज भेजा
करते थे अब हम ट्विटर से भेजते है
पंछी तो पंछी रहे कबूतर के जगह
चिड़िया आ गई
टैकनॉलॉजी की है दुनिया
जहाँ देखो वहां है टैकनॉलॉजी
पहले फोटो खींचने के लिए
होते थे बडे़ बडे़ कैमरे
अब होते है हर मोबाइल में कैमरा
टैकनॉलॉजी आ गई फोटो तो
वही रही बस कैमरे बदल गए
पहले लोग मंदिर जा कर भगवान के
दर्शन किया करते थे टैकनॉलॉजी
इतनी आई की अब लोग
मोबाईल पर दर्शन करते है
पहले रास्ता ढूंढ़ने के लिये होते थे
रोडमैप अब है गूगल मैप
टैकनॉलॉजी की है दुनिया
जहाँ देखो वहां है टैकनॉलॉजी
पुराने जमाने मे अनपढ़ हस्ताक्षर
करने के लिये लगाते थे अंगूठा
टैकनॉलॉजी इतनी बड़ी की
अब पढ़े लिखे बैंक अकाउन्ट ओपनिंग
करने के लिए अब लगाते है अंगूठा
अंगूठा तो वही रह गया बस तरीके बदल गए
