STORYMIRROR

Pinky Dubey

Others

3  

Pinky Dubey

Others

टैकनॉलॉजी की है दुनिया

टैकनॉलॉजी की है दुनिया

1 min
230

टैकनॉलॉजी की है दुनिया

जहाँ देखो वहां है टैकनॉलॉजी

पहले हम कबूतरों से मैसेज भेजा

करते थे अब हम ट्विटर से भेजते है 

पंछी तो पंछी रहे कबूतर के जगह

चिड़िया आ गई


टैकनॉलॉजी की है दुनिया

जहाँ देखो वहां है टैकनॉलॉजी

पहले फोटो खींचने के लिए

होते थे बडे़ बडे़ कैमरे

अब होते है हर मोबाइल में कैमरा

टैकनॉलॉजी आ गई फोटो तो

वही रही बस कैमरे बदल गए


पहले लोग मंदिर जा कर भगवान के

दर्शन किया करते थे टैकनॉलॉजी

इतनी आई की अब लोग

मोबाईल पर दर्शन करते है 

पहले रास्ता ढूंढ़ने के लिये होते थे

रोडमैप अब है गूगल मैप


टैकनॉलॉजी की है दुनिया

जहाँ देखो वहां है टैकनॉलॉजी

पुराने जमाने मे अनपढ़ हस्ताक्षर

करने के लिये लगाते थे अंगूठा

टैकनॉलॉजी इतनी बड़ी की

अब पढ़े लिखे बैंक अकाउन्ट ओपनिंग

करने के लिए अब लगाते है अंगूठा​

अंगूठा तो वही रह गया बस तरीके बदल गए



Rate this content
Log in