STORYMIRROR

HANIF MEMAN

Others

4  

HANIF MEMAN

Others

तिरंगा

तिरंगा

1 min
262


देश की आन, बान और शान है तिरंगा।

सुख, चैन, शांति का प्यारा वतन हमारा। 

गौरो ने दमन करके बनाया था जिसे गुलाम,

हिंदू, मुस्लिम, सिख ने आजाद किया देश हमारा।

कोई मंदिर ,मस्जिद तो कोई गिरजाघर में जाए ,

मिट्टी की रक्षा काज सरहद पर चौकी करें जवान हमारा।

रीत, रिवाज, जात- भात के अलग-अलग भेद,

'विविधता में एकता' यह संदेश झलकता हमारा।

क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती जैसे खेलते खेल यहां,

मोर ,बाघ, कमल, बरगद, तिरंगा राष्ट्र प्रतिक हमारा।

बादलों से बातें करता ऊंचाई पर खड़ा हिमालय,

देशवासी का एक ही नारा सदा ऊंचा रहे ध्वज हमारा।

कई वीर सपूतों में जनम लिया पावन भूमि पर ,

गांधी, सरदार, कलाम ने रोशन किया नाम हमारा।



Rate this content
Log in