STORYMIRROR

Devkaran Gandas

Others

4  

Devkaran Gandas

Others

स्वागत है ऋतुराज तुम्हारा

स्वागत है ऋतुराज तुम्हारा

1 min
279

फूलों की कलियां महक रही

पेड़ों पर चिड़िया चहक रही

हवाओं ने गुनगुनाया है गाना

पंछियों ने सुनाया है तराना 

स्वागत है ऋतुराज तुम्हारा।


सूरज किरणें खुशियां लाई

धरती ने ली है अंगड़ाई 

पर्वत के पाहन गाने लगे

अम्बर की आंखे ललचाई

स्वागत है ऋतुराज तुम्हारा ।


नदियां कलकल कर आने लगी

नवगीत वसुधा गाने लगी

सागर है तैयार बांहे पसार

मिलने को सरिता जाने लगी

स्वागत है ऋतुराज तुम्हारा ।


पीत रंग से रंग गई धरती

खुशबू प्रेम की आने लगी

प्रेम का माह बसंत रंगीला

मदहोशी इश्क़ की छाने लगी

स्वागत है ऋतुराज तुम्हारा।


Rate this content
Log in