STORYMIRROR

Rampratap Bishnoi 29

Others

4  

Rampratap Bishnoi 29

Others

सुंदर नवयुग आया

सुंदर नवयुग आया

1 min
298

सुंदर नवयुग आया

भर- भरकर खुशियां लाया है

सुंदर नवयुग आया, मन में समाया है,

दामन में भर- भरकर खुशियां लाया है।

होठों पर लाली, नाच रही है मतवाली,

गली गली जैसे गुल नया खिलाया है।

सुंदर नवयुग आया…………

मुर्झाए चेहरे पर, छा गई नव मुस्कान,

हो गया ऊपरवाला, जैसे पूरा मेहरबान।

उदास चमन में नई जान आ गई जैसे,

उजड़े गुलशन को फिर से महकाया है।

सुंदर नवयुग आया……………

ज्ञान विज्ञान के जैसे बिखर गए मोती,

नहीं मिलेगी कल, कहीं जिंदगी रोती।

प्रगति पथ पर, अग्रसर है जीवन रथ,

जन जन तक, संदेश यह पहुंचाया है।

सुंदर नवयुग आया………….

नवयुग ने नई हिम्मत दी है इंसान को,

कोटि कोटि नमन है, ज्ञान विज्ञान को।

सुधर रही है हालत हर क्षेत्र में तेजी से,

हमने चीन को, मार मारकर भगाया है।

सुंदर नवयुग आया………….

भारत ने कोरोना का टीका जो बनाया है,

सारी दुनिया को दम अपना दिखलाया है।

हम किसी से कम नहीं हैं, इस जहान में,

बड़े बड़े शुरमाओं को, लोहा मनवाया है।

सुंदर नवयुग आया………… !


Rate this content
Log in