सर्द हवाएँ
सर्द हवाएँ
1 min
363
जीवन जिसके आज विपरीत है।
कैसी दुविधा में पड़ा विकसित है।
सर्द हवाएँ छू कर गुज़र जाएगी,
फिर बसन्त की फुहार आएगी।
जीवन जिसका कोई विकल्प नहीं,
कल्पना जिसकी कोई तुलना नहीं,
विपरीत परिस्थितियों में असमंजस,
निहित करें गौरव जहां परवेश में,
कैसा होगा श्रेय इसका गणवेश में,
छू कर गुज़र जाएगी सर्द हवाएँ।
असमंजस बसन्त बेला आएगी,
फिर बसन्त टेसू के फूल खिलाएगी।
