सोच के बिना योजना
सोच के बिना योजना
1 min
309
जब शादी हुई तब नए रिश्तों में बंध
वधू अपने पुराने रिश्तों से दूर
हो जाती है
लेकिन इस दुनिया में हर सास जो पहले
एक बहू थी, वो तो सोचने का
प्रयास भी नहीं करती
लेकिन आधुनिक बहुएँ तो सिर्फ बिना
सोच कर
अपने मन से अपनी बहू को ज़रूर
मदद करेगी
क्यों की वो तो बहुत कष्टों को
पार कर आई थी न
इसलिए अपने बेटा और बहू को तकलीफ़
नहीं देगी।
ये ही हरेक आधुनिक स्त्री का एक निर्णय।
