STORYMIRROR

Dr.R.N.SHEELA KUMAR

Others

2  

Dr.R.N.SHEELA KUMAR

Others

सोच के बिना योजना

सोच के बिना योजना

1 min
309

जब शादी हुई तब नए रिश्तों में बंध

वधू अपने पुराने रिश्तों से दूर

हो जाती है

लेकिन इस दुनिया में हर सास जो पहले

एक बहू थी, वो तो सोचने का

प्रयास भी नहीं करती


लेकिन आधुनिक बहुएँ तो सिर्फ बिना

सोच कर

अपने मन से अपनी बहू को ज़रूर

मदद करेगी

क्यों की वो तो बहुत कष्टों को

पार कर आई थी न

इसलिए अपने बेटा और बहू को तकलीफ़

नहीं देगी।

ये ही हरेक आधुनिक स्त्री का एक निर्णय।



Rate this content
Log in