STORYMIRROR

Praveen Gola

Others

3  

Praveen Gola

Others

संकल्प - नए साल का

संकल्प - नए साल का

1 min
399

हर साल की तरह

इस साल भी

मैने लिया संकल्प ,

कि कभी ना होंगे जुदा

हम दोनों के वो खूबसूरत पल ,

जिसमें हम दोनों मिलते हैं अक्सर ,

और फिर मिल के खो जाते हैं ,

जब भूल जाते हैं ये दुनियादारी ,

और अपनी एक दुनिया बसाते हैं।


वो चोरी - चोरी तब तुमसे मिलना

मुझे अंदर बहुत जलाता है ,

पर फिर भी उस जलने में मुझको ,

एक अलग मज़ा आ जाता है।

कितने साल बीत गए

हम दोनो को ऐसे मिलते - मिलते ,

और हर साल में हम दोनों ,

फिर बुनते हैं .....

सपने कितने ?


इस बार इस नए साल में ....

365 दिनों का होगा मेला ,

कभी हकीकत तो कभी सपनों में ,

हम दोनों का खिलेगा फिर से चेहरा।

मिलना हमारी अब आदत ही नहीं

एक ज़रूरत सी बन गई है देखो ,

फिर कशमकश में क्यूँ रहें हम ?

एक संकल्प करें चलो ....

कि मिलेंगे फिर हर जनम।


Rate this content
Log in