STORYMIRROR

Mrs. Mangla Borkar

Children Stories

4  

Mrs. Mangla Borkar

Children Stories

समय का मूल्य

समय का मूल्य

1 min
207


बीत रहा है जो क्षण जीवन का नहीं लौटकर आएगा ,

जिसने इसका मूल्य न जाना वह पीछे पछताएगा ।

उठो समय पर खेलो – कूदो पढ़ो लिखो या काम करो ,

जग में रोशन नाम करो ।

हर काम करते रहना समय से थक जाओ ,

तो आराम करो आलस में मत पड़े रहो।

तुम जीवन व्यर्थ करोना मेहनत के बल पर हो सकते हो ,

जो कुछ चाहो होता समय बहुत बलवान अमूल्य है ।

जिसने भी इसको जाना है ।

बन बड़ा जिसने हर पल की ताकत को पहचाना है ।

नहीं लौटकर आऐगा जिसने इसका मूल्य न जाना

यह पीछे पछताएगा।।

                 


Rate this content
Log in