STORYMIRROR

Anjni Ayachi

Others

2  

Anjni Ayachi

Others

समझदार है तू

समझदार है तू

1 min
158

समझदार है तू बस यह सुनती आ रही

छोड़ दे इस बात को समझदार है तू

मांग ले तू माफ़ी समझदार है तू

दे दे उसे जोह चाहिए समझदार है तू

कही इतनी समझदार भी न कर देने की

रिश्ते निभाने में भी समझदार बन जाऊ मैं.!!


 


Rate this content
Log in