डॉ गुलाब चंद पटेल

Others

3  

डॉ गुलाब चंद पटेल

Others

शिलान्यास

शिलान्यास

1 min
533


राम नाम नाम की देते थे दुहाई 

वह पावन घड़ी अब आ गई है भाई 

राम की प्रतिमा भक्तों ने ही खोदी

शिलान्यास करेंगे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 

राम को दी जाएगी पवित्र रामा अंजलि

मंदिर बनेगा अब अयोध्या में त्रि - मंजिली

विभिन्न क्षेत्रों से मंगवाया है पानी 

अब तो मंदिर बन जाएगा जय भवानी 

वचन दिया था राम मंदिर बनाएंगे

 राम भक्तों को राम दर्शन कराएंगे 

तीन साल में मंदिर बन पाएगा 

देश में नया इतिहास बन जाएगा 

राम मंदिर मे राम नाम लेना

अब कोई फ़रियाद तुम मत करना

देखा था जो राम मंदिर का स्वप्न 

प्रकाशित होगा तेजस्वी राम रत्न

राम नाम के पत्थर तैर जाएंगे कवि

गुलाब कहे अब राम राज्य आएगा! 


Rate this content
Log in