STORYMIRROR

Deepak Tyagi

Others

2  

Deepak Tyagi

Others

शायराना हो गए ....गीत लिखा है ....

शायराना हो गए ....गीत लिखा है ....

1 min
2.2K


तुमसे बातें करते करते शायराना हो गए
तुम्हारे प्यार के क़रार से मुकम्मल हो गए

दिल की अधूरी चाहत
रूठी रुकी सी चाहत
लफ्ज़ ढूँढ़ते थे हम
मजबूर थे हम
तुम एक हसीन कविता बन के आ गए
चाहत को मुसलसल करने आ गए

आधे अधूरे से हम
डूबे से रहते थे हम
आँखों पे सपने सजाके
यादों मे सोते थे हम
तुम सुबह का सपना बन के आ गए
ख्वाबों को मुसलसल करने आ गए
 


Rate this content
Log in