STORYMIRROR

Deepak Tyagi

Others

3  

Deepak Tyagi

Others

मेरा सादा सा दिल किरायेदार हो गया

मेरा सादा सा दिल किरायेदार हो गया

1 min
29K


मेरे सादे से दिल को भी प्यार हो गया
जाने कैसे कहाँ इकरार हो गया
जिसका था इंतज़ार वो करार हो गया
मेरा सादा सा दिल किरायेदार हो गया

हमने दिल का बहुत एहतराम किया
दिल से पूछे बिना कोई काम ना किया
दिल ने फ़ैसला किया दिल दे दिया

प्यार के ज़िक्र पे चुप रहता था दिल
सुनके नाम तेरा छुप जाता था दिल
लफ़्ज़ों से दिल ने आज कह दिया


Rate this content
Log in