STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Others

4  

Gurudeen Verma

Others

सच तेरी वजह से

सच तेरी वजह से

1 min
238


सच तेरी वजह से,

मुझको प्यार हुआ है,

चमन की इन कलियों से,

जो बनेगी बहार वतन में,

या किसी विजेता के विजय में,

गले के हार की शोभा,

या फिर किसी के घर में,

पूजा के श्रद्धा सुमन,

इसीलिए सींच रहा हूँ इनको,

अपने पसीने की बूंदों से।


सिर्फ तेरी वजह से,

करनी पड़ती है मुझको,

वकालत महिलाधिकारों की,

छोड़नी पड़ती है अपनी सीट,

किसी कतार या बस में मुझको,

दबाकर पुरुष रूपी अहंकार को,

सहनी पड़ती है अपनी बेइज्जती,

झुकानी पड़ती है अपनी नजर।


सिर्फ तेरी वजह से,

उम्मीद है मुझको कि,

ये पार नहीं करें लक्ष्मण रेखा,

और नहीं करें ऐसा नवनिर्माण,

जिसमें मलिन छवि हो,

देश के भविष्य की,

तुमसे बहुत जो प्यार है मुझको।


Rate this content
Log in