STORYMIRROR

Premdas Vasu Surekha 'सद्कवि'

Others

4  

Premdas Vasu Surekha 'सद्कवि'

Others

सांझा घटाव

सांझा घटाव

1 min
359


जब भर जाती है मध्य भावना

जीवन के उल्लास में

कटु वचनों की दग्ध भावना

प्रेम के खल्लास में

रील ही अब घूम रही,

वैर ही अब साधना

आग लगी फिर समुद्र में

फैसला फिर नदियों में ..........

फैसला फिर नदियों में........


काल के फिर वशीभूत हैं

जीवन की ये यातना

मिलना चाहा

फिर मिलना ना भी

अरिता है फिर ज्वाला अग्नि

अहंकार की भावना

क्रोध जगा है अब

जाना ना भी

घूम लिए फिर सागर में

अब तो घटाव होगा ही

जीवन के अब हर पहलू में

सांझा घटाव यायावर में।


Rate this content
Log in