STORYMIRROR

रूहानी आवाज़..

रूहानी आवाज़..

1 min
267


तेरी आवाज़ को जब , तुम मिली हों 

कुछ अन्दाज़ बदला बदला हैं कही ...


अरसे बाद हीं सुनना हैं सही , लेकिन 

 ज़रूरी लिखा गया हुआ था कहीं ....


थकना क़बूल किसलिए करना 

अभी तक गूँज जो रही हैं कही .... 


माँग रहा हैं साज़-ए-हस्ती फिर से 

याद रखने में बेकाम जो ठहरा कही ....

             

             


Rate this content
Log in