The Stamp Paper Scam, Real Story by Jayant Tinaikar, on Telgi's takedown & unveiling the scam of ₹30,000 Cr. READ NOW
The Stamp Paper Scam, Real Story by Jayant Tinaikar, on Telgi's takedown & unveiling the scam of ₹30,000 Cr. READ NOW

Aarti Ayachit

Others

5.0  

Aarti Ayachit

Others

रंग लाई है दोस्ती

रंग लाई है दोस्ती

1 min
363


अजनबी अजनबी कहते रहे

लोग मुझे सब

ना जाने कब इस परिवार का

हिस्सा बन

अचानक, मिले दोस्तों संग

एक दूसरे के आदी हो

रंग लाई है, दोस्ती


समूह में हुई में शामिल कुछ

सकुचाई सी

पर हमेशा की तरह खूबसूरती

से सभी दोस्तों

द्वारा आत्मविश्वास जगाया गया

आप अकेली नहीं हैं

हम सब आपके साथ हैं

इस हौसला अफजाई का

मतलब है कि दोस्ती


एक सुंदर वीणा जो मन में

तान छेड़ती

लगता है दोस्त अपने बारे में

बात कर रहे

इसका ही मतलब है, दोस्ती


धुंधलके में भी सुनी जाने वाली

सुंदर धुन के साथ जीवन की

रजत पुस्तक में स्वर्णिम-पत्र लिखें

और दोस्त इस पत्र को लाइक और

उत्साहपूर्वक आख्या के साथ

स्वागत करे

इसका मतलब है, दोस्ती


इन दोस्तों के साथ

नवीनतम सफर में कहें हम

तेरे जैसा यार कहां


कुछ लम्हे गुजारे है,

मैंने भी अपने खास दोस्तों संग

लोग उन्हें वक़्त कहते है और

हम उन्हे जिंदगी कहते हैं



Rate this content
Log in