STORYMIRROR

Neha Jain

Others

3  

Neha Jain

Others

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन

1 min
249

आया रक्षाबंधन का त्यौहार

साथ में लाया खुशियाँ हज़ार।


सजाकर थाल मे राखी औऱ मिठाई

लो भाई तुम्हारी बहन चली आई।


बंधेगी आज हर कलाई पर राखी की डोर

होगा आज इस रिश्ते का एक नया दौर।


किया आज हर भाई ने एक ही वादा

बहन की हमेशा रक्षा करने का है इरादा।


चहक उठा है सारा घर-आंगन

देख भाई-बहन का ये अटूट बंधन।


Rate this content
Log in