रिश्ता
रिश्ता
1 min
190
रिश्ता बनाए रखने के लिए भावनात्मकता एवं आय का तालमेल आवश्यक होता है
आपके भाव अपने प्रियजन
बंधुजन हेतु भले ही जुड़े हैं
किंतु आपके पास आय के
साधन नहीं तो रिश्ता नहीं
आपके पास पर्याप्त आय के
साधन/स्त्रोत क्यों ना हो
आपके प्रियजन/बंधुजन के
प्रति भाव नहीं तो रिश्ता नहीं
आपके पास दोनों ही है
भाव भी और आय भी
पर आपसी तालमेल (खर्च और सम्मान दोनों)
नहीं तो रिश्ता नहीं,
ये दोनों पर्याप्तता में हो तो
प्यार, मैत्री, विश्वास, सभी
स्वतः ही हो जायेगा, ये
नहीं तो रिश्ता नहीं।
