STORYMIRROR

पत्थर का चरित्र

पत्थर का चरित्र

1 min
404


कभी बच्चों का मन बहलाता स्कूल से घर लाता

कभी तालाब को चिढाता हुआ उसके ऊपर से चीरता चला जाता

तो बहनों के घर बैठ के गिट्टे खेलने का ज़रिया बन जाता

ये पत्थर का चरित्र ही है जो सबको खुश कर जाता


घरोंदे बन के ख़ुद में हमें पनाह देता

तो कभी भूकम्प ज़लज़ले में विनाशकारी लीला रच लेता

शिल्पी के हथौड़े की चोट खा के बुत बन जाता तो कभी हो

के भगवान् हमसे हाथ जुड़वां लेता

ये पत्थर का चरित्र ही है जो भाँति रूप दिखाता


दादी के बनाये पापड़ और चिप्स की साड़ी उड़ ना जाये इसका ख्याल रखता

पता नहीं मम्मी के धोये कितने ही कपड़ों को दबाकर सुखाता

तो बचपन में हमें आम, अमरूद और अनार तोड़कर खिलाता

ये पत्थर का चरित्र ही है जो बच्चों बूढ़ों सबके साथ दोस्ती निभाता


Rate this content
Log in