STORYMIRROR

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

3  

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

✍🏻 प्रिय ✍️ ( 17 )

✍🏻 प्रिय ✍️ ( 17 )

1 min
238

मैं

प्रिय लिखकर,

मैं लिख दूं 

नाम तुम्हारा,

थोड़ी जगह 

बीच में छोड़ दूं,

सबसे नीचे

लिख दूं,

सदा तुम्हारा,

बीच में लिखा 

क्या है ?????? 


ये पढ़ना है तुमको,

कागज पर पढ़नी है, 

मन कि भाषा, 

अर्थ समझना है,

जो भी अर्थ 

निकालोगी तुम 

वह मुझे 

स्वीकार होगा, 

मौन अधर

झुके नैन

या कोरा कागज 

अर्थ सभी का 

प्यार है !! 

       


Rate this content
Log in