प्रेम का गठबंधन
प्रेम का गठबंधन
1 min
100
प्रेम का हो जहां गठबंधन वहाँ प्रेम सा हो,
प्रेम मिलन राधा कृष्ण के जैसा हो प्रेम,
प्रेम के अहसासों में जहां मिलन प्रेम का,
वहां नहीं होता फिर कोई मिलाप प्रेम का,
जहां प्रेम प्रेमियों का गठबंधन हो जुड़ा।
