STORYMIRROR

Udbhrant Sharma

Others

3  

Udbhrant Sharma

Others

प्रेम: एक दुर्लभ जिन्स

प्रेम: एक दुर्लभ जिन्स

1 min
26K


 

आख़िर क्या है वह
जो हमें बाँधता है
प्राणों से प्राणों को
साँसों में पवित्र ऊष्मा
विचारों में उदात्तता
शब्दों में मन्त्र की सघनता और संश्लिष्टता
क्या है वह
जो हमें
और हमारे सम्पूर्ण क्रिया-व्यापार को
भर देता है
एक अपूर्व उजलेपन से
रौशनी के
एक अनिर्वचनीय प्रभामण्डल से
गुज़रता रहता है
हमारा अस्तित्व
सृष्टि
नहाई दिखती है
ताज़गी के जल से
ये पेड़
ये पौधे
ये परबत
ये नदी
ये समुद्र
ये बाग
ये बगीचे
ये कुऐं
ये तालाब
ये पोखर
ये गाँव
ये कस्बे
ये शहर
ये झोंपड़ी
ये महल
ये मज़दूर
ये किसान
झिलमिलाते हैं जिनमें
असंख्य स्वेद बिन्दु
और लगता है कि
स्वर्ग अगर कहीं है
तो यहीं है
इसी धरती पर
यह कोई गैबी ताक़त है
यह कोई अमानुष शक्ति है
यह कोई अदृश्य सूत्र है
जो गुँथा हुआ है
हम सब में
एक चमत्कार की तरह
एक दुर्लभ जिन्स है यह
जिसे हम जानते हैं
मगर पहचानते नहीं!


Rate this content
Log in