पोंगल
पोंगल
1 min
153
पोंगल उत्सव देखिए
रंग बिरंगी लड़कियाँ नाचती हैं
घाटी में पोंगल बनाते है
लड़के प्राचीन कलाचरों के
वस्त्र पहनकर
नाचते हैं
सारे लोगों को
पोंगल देते है
देखने से तो महसूस
होता है कि
किसानों का त्योहार है
हाँ ये तो किसानों का
त्योहार है।
